कृषकों, पशुपालकों अन्य लाभार्थियों से लिए गए फीडबैक तथा बेहतरी हेतु सुझाव प्राप्त किए गए
किशनगंज /प्रतिनिधि
जिलाधिकारी, तुषार सिंगला की अध्यक्षता में डॉक्टर कलाम कृषि महाविद्यालय, अर्राबाडी में जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक के साथ कृषि विषयक सेमिनार आयोजित की गई,जिसमे संबधित जिला स्तरीय पदाधिकारी और लाभार्थी ने भाग लिया। बैठक में रबी सीजन में बीज वितरण, धान कटनी, धान अधिप्राप्ति की तैयारी की स्थिति, खाद की उपलब्धता, निर्धारित मूल्य पर बिक्री , कृषि फीडर में 16 घंटे निर्बाध विद्युत आपूर्ति ,नलकूप की मरम्मती,कृषि सब्सिडी, बकरी पालन,उद्यमी योजना,कृषि गणना, डेयरी सब्सिडी सहित पीएम किसान सम्मान निधि योजना,पशुपालन,बागवनी एवम डेयरी से संबधित योजना आदि को लेकर जिलाधिकारी द्वारा विस्तृत समीक्षा की गई एवं कई आवश्यक दिशा- निर्देश दिए गए।
बैठक में मुख्य रूप से कृषि,उद्यान, आत्मा,पशुपालन ,जिला गव्य विकास,उद्योग,सांख्यिकी ,बैंकिंग समेत चाय उत्पादन पर राज्य सरकार की योजनाओ तथा गतिविधियों की जानकारी देते हुए जिलांतर्गत कार्यों पर गहन समीक्षा हुई।लाभुको ने आपबीती साझा किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि नियमित रूप से कृषि एवं संलग्न पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित हो ताकि किसानों को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त होने में उत्पन्न समस्या का त्वरित निराकरण हो।
जिलाधिकारी के कृषि कॉलेज पहुंचने पर प्राचार्य, कृषि कॉलेज ने उनका स्वागत किया तथा महाविद्यालय परिसर में फैकल्टी और अध्ययनरत विद्यार्थियों के आकर्षण के लिए सेल्फी प्वाइंट का अनावरण करवाया गया। तत्पश्चात ऑडिटोरियम में बैठक प्रारंभ हुई।बैठक में कृषक और पशुपालकों को भी आमंत्रित किया गया था। उनसे कृषि और पशुपालन पर फीडबैक लेने के साथ सुझाव भी आमंत्रित किए गए।किसानों ने कृषि और डेयरी सब्सिडी पर अपना फीडबैक दिया।पदाधिकारियों ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी।
उक्त बैठक में कृषि कॉलेज के प्राचार्य,फैकल्टी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, महाप्रबंधक उद्योग केंद्र को आवश्यक निर्देश दिए गए ।