बहादुरगंज /किशनगंज/निशांत चटर्जी
बहादुरगंज पुलिस के द्वारा गुप्त सुचना के आधार पर थाना क्षेत्र अंतर्गत सकौर गावं के समीप मौरा नदी के किनारे से विदेशी शराब लदी एक मोटरसाइकिल को जब्त करने में सफलता प्राप्त किया है. हालाकि पुलिस वाहन को आते देख आरोपी मौके से भागने में सफल रहे. पुलिस के द्वारा विदेशी शराब लदी मोटरसाइकिल को जब्त कर वाहन स्वामी के विरुद्ध बहादुरगंज थाना में थाना काण्ड संख्या 03/24 को दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी में जुटी हुई है.
जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष इकबाल अहमद खां ने बताया कि जब्त मोटरसाइकिल BR37AE2208 में सीट पर बंधे कैरेट से पुलिस के द्वारा विभिन्न ब्रांडों की लगभग 26 लीटर विदेशी शराब की खेप को जब्त करने में सफलता मिली है. मामले में संलिप्त आरोपी कि गिरफ्तारी में पुलिस जुट गयी है.उन्होंने कहा की जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा
