अपह्रणकर्ताओ के पास से पुलिस ने हथियार किया बरामद
अररिया /अरुण कुमार
अपहृत मोबाइल व्यवसाय को सरण पुलिस एवं ने अररिया पुलिस के सहयोग से सकुशल बरामद कर लिया है ।मालूम हो की व्यवसायी के अपहरण के एवज में अपहरणकर्ताओ ने उनके परिजन से मोबाइल पर 23 लाख रुपैये फिरौती की रकम की मांग की थी।मंगलवार को सोनपुर एसटीएफ तथा अररिया जिला के नरपतगंज पुलिस ने बढ़ेपारा फोरलेन स्थित एक होटल से अपहृत व्यवसायी समेत 06 अपराधियों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो रिवाल्वर,पांच जिंदा कारतूस बरामद किया गया। बदमाशों के पास से 07 मोबाइल,दो आईफोन, एक स्विफ्ट डिजायर कार, एक हीरो एक्सट्रीम बाइक तथा नेपाली शराब भी बरामद की गई। सभी गिरफ्तार बदमाशों से नरपतगंज थाना में फारबिसगंज डीएसपी खुशरु सिराज और एसएचओ ने कड़ी पूछताछ की।
मौके पर जानकारी देते हुए डीएसपी खुशरू सिराज ने बताया कि सारण जिला के सोनपुर थाना अंतर्गत मोबिल व्यवसायी ऋतुराज हंस का पटना में विगत रविवार को अपहरण हो गया था। उसकी पत्नी खुशबू कुमारी को रविवार को ही आरोपियों द्वारा एक नंबर से 23 लख रुपए की फिरौती की मांग की गई थी। उसके बाद सोमवार को सोनपुर थाना में अपहृत की पत्नी थाना कांड संख्या संख्या 805/23 के तहत अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई गई। जिसके बाद सारण जिला की पुलिस ने एक स्पेशल टीम गठित कर आरोपियों के लोकेशन के आधार पर लगातार पीछा करती रही।इसी कड़ी में बदमाशों के अररिया सीमा की ओर जाते देख सारण पुलिस द्वारा अररिया पुलिस को अलर्ट किया गया था।
जिसके बाद अररिया जिला की पुलिस पूरे हाई अलर्ट पर थी और जैसे ही अररिया जिला में आरोपियों ने प्रवेश किया। फारबिसगंज डीएसपी खुशरु सिराज समेत नरपतगंज पुलिस टीम आरोपियों की घर पकड़ में जुट गई।इसी क्रम में अपहरणकर्ता बढ़ेपारा के पास एक लाइन होटल के पास रुके की पुलिस ने धर दबोचा।सारण जिला से गठित स्पेशल टीम एवं नरपतगंज पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर 06 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। हालांकि इस दौरान एक आरोपी वहां से भागने में सफल रहा,जो बीएमपी का जवान बताया जा रहा है।
हालांकि यह जांच का विषय है कि वह बीएमपी का जवान है या नहीं।लेकिन फरार हुए अपराधी के बारे में पकड़े गए अपराधियों ने यह जानकारी देते हुए उसे बीएमपी का जवान बताया।
पकड़े गए आरोपी सुपौल जिला के सुखासन पिपरा थाना अंतर्गत सुनील कुमार पिता स्व विजय यादव, राघोपुर थाना अंतर्गत परशर्मा गांव के रोशन कुमार पिता विसो यादव, किशनपुर थाना अंतर्गत खुलापट्टी गांव के मुकेश कुमार पिता भुलेद्र यादव, सहरसा जिला के सौरबाजार के प्रिंस कुमार पिता विद्यानंद कुमार, सलखुआ थाना अंतर्गत बनमाइटहरी के अंकित कुमार पिता शवेंद्र यादव, पटना बाढ़ जिला के बाजितपुर गांव के विक्की कुमार पिता जवाहर राय बताया जाता है।
मामले की पुष्टि करते हुए फारबिसगंज डीएसपी खुशरु सिराज ने बताया कि सारण जिले के सोनपुर थाना अंतर्गत एक मोबील व्यवसायी का सात अपराधियों द्वारा पटना से फिरौती के लिए अपहरण किया गया था। जिसमें 06 आरोपी तथा अपहृत व्यवसायी को सकुशल बरामद करने की बात कही ।