कोचाधामन( किशनगंज)सरफराज आलम
प्रखंड के बड़ीजान पंचायत के प्रधानमंत्री सड़क से आदिवासी टोला दुर्गापुर जाने वाली पक्की सड़क गांव के निकट कट जाने से लोगों को आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
वार्ड सदस्य शफीक आलम सामाजिक कार्यकर्ता प्रेम कुमार बबलू,बसु दास, सुरेंद्र दास,विनोद कुमार,बसंत दास, सत्यनारायण सिंहा, भैरव मुर्,बाबूलाल मुर्मू तलाकुडा मुर्मू,लखीराम मुर्मू,इत्यादि ने बताया कि पानी के तेज बहाव में सड़क कट गया है जिससे लोगों को आने जाने में घोर परेशानी से गुजरना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि कुछ महीने पहले ही सड़क का निर्माण कराया गया है। बीते दिनों हुई बारिश के बाद पानी के तेज बहाव में अचानक सड़क के कट जाने से गांव के लोग परेशान हैं।
Post Views: 558