आंगनबाड़ी केंद्र में टेक होम राशन का किया गया वितरण

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम

प्रखंड के बगलबाड़ी पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र बारह मसिया में लाभुकों के बीच टेक होम राशन का वितरण किया गया।आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका कुमारी पूनम के द्वारा लाभुकों के बीच टेक होम राशन का वितरण किया गया।

इस संबंध में सेविका कुमारी पूनम ने बताया कि 34 कुपोषित बच्चे,1 अतिकुपोषित बच्चे, 7 गर्भवती महिलाएं और 7 धात्री माताओं को टेक होम राशनका वितरण किया गया। इस दौरान आंगनबाड़ी केंद्र की सहायिका समेत सामाजिक कार्यकर्ता विपिन कुमार घोष एवं अन्य मौजूद थे।

आंगनबाड़ी केंद्र में टेक होम राशन का किया गया वितरण