छातापुर।सुपौल। सोनू कुमार भगत
सुपौल डीएम कौशल कुमार मंगलवार को छातापुर प्रखंड कार्यालय पहुंचे कहा प्रखंड अंचल, मनरेगा आदि के विकाशात्म कार्य व योजनाओं का जायजा लिया। इसके साथ ही प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभा भवन में विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं यथा प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण, इंदिरा आवास, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, मनरेगा, भूमिहीन/भवनविहीन विद्यालय, पंचायत सरकार भवन एवं सामाजिक सुरक्षा की समीक्षात्मक बैठक आयोजित हुई।
जिसकी अध्यक्षता डीएम सुपौल श्री कुमार ने किया। जिसमें विस्तृत रूप से छातापुर प्रखंड क्षेत्र में विभिन्न विभागों के द्वारा चल रही विकाश कार्यों का विस्तृत रूप से समीक्षा किया गया। डीएम श्री कुमार ने कहा की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं यथा प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण, इंदिरा आवास, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, मनरेगा, भूमिहीन/भवनविहीन विद्यालय, पंचायत सरकार भवन एवं सामाजिक सुरक्षा कार्योंनकी समीक्षा को लेकर वे छातापुर पहुंचे है।
उन्होंने कहा की इसी को लेकर विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों व कर्मियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की गई है।उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त मुकेश कुमार,
जिला पंचायती राज पदाधिकारी सुपौल संतोष कुमार,
अनुमंडल पदाधिकारी त्रिवेणीगंज शम्भू नाथ, निदेशक, डी०आर०डी०ए० श्री ऋषव
सहायक निदेशक, दिव्यांगजन सामाजिक सुरक्षा कोषांग, सुपौल, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा सुपौल, जिला समन्वयक, स्वच्छता सुपौल, छातापुर बीडिओ रितेश कुमार सिंह, सीओ उपेंद्र कुमार, पीओ कोशल राय, स्वच्छता समन्वय संजय कुमार, हरेंद्र कर्ण समेत अन्य
पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।