किशनगंज में मुखिया संघ ने 21 सूत्री मांगो के समर्थन में दिया धरना

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

सरकार के खिलाफ किया जोरदार प्रदर्शन

किशनगंज में मुखिया संघ ने आज टाउन हॉल के समक्ष राज्य और केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। एक दिवसीय धरना कार्यक्रम के माध्यम से जनप्रतिनिधियों के द्वारा सरकार को खुले आम चुनौती दी गई ।मालूम हो की बीते 16 अगस्त से राज्य के मुखिया अधिकारों में कटौती सहित अन्य मांगो को लेकर आंदोलन कर रहे है। मुखिया के हड़ताल की वजह से पचायतो में कई कार्य बाधित हुए है।

धरना प्रदर्शन में शामिल नेताओ ने बताया कि राज्य सरकार और केंद्र सरकार हमारे अधिकारों में कटौती कर रही है जिसे बर्दास्त नही किया जा सकता ।नेताओ ने कहा की हमारी मांग है की 73वे संविधान संशोधन के तहत प्रदत 29 अधिकारों को पूर्ण रूपेण ग्राम पंचायत को सौंपा जाए ।

वही वेतन भत्ता में बढ़ोतरी सहित अन्य मांग की गई है।धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से मुखिया तैयबुर रहमान, इसहाक आलम, मतेउर रहमान, महफूज आलम, तजामुल हक, दीपक कुमार, डा. सफी अहमद, लालबाबू ठाकुर, मोहम्मद अलीम, मुबारक हुसैन,अशोक पासवान, एखलाख हुसैन ,अनुपम ठाकुर,संजीदा खातून,रफीना खातून सहित दर्जनों लोग मौजूद थे ।

किशनगंज में मुखिया संघ ने 21 सूत्री मांगो के समर्थन में दिया धरना