डेस्क:एथलीट नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत का झंडा बुलंद किया है।नीरज चोपड़ा ने बुडापेस्ट में आयोजित वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जेवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीता है ।
मालूम हो की अभिनव बिंद्रा के बाद ओलंपिक और वर्ल्ड चैंपियनशिप दोनों में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।
उन्होंने फाइनल में 88.17 मीटर के अपने बेस्ट एफर्ट के साथ गोल्डन जीतने में कामयाबी हासिल की है.1983 से शुरू हुई पहली बार किसी भारतीय एथलीट ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया है।उन्हौने चिर प्रतिद्वन्दी पाकिस्तान के अरशद नदीम को हराया है.नदीम को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा.
नीरज चोपड़ा की इस सफलता के बाद राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई मंत्रियों और खेल प्रेमियों ने बधाई दी है.

Author: News Lemonchoose
Post Views: 918