किशनगंज :जिलाधिकारी की अध्यक्षता में प्रधान लिपिक की समीक्षा बैठक आयोजित,दिए गए जरूरी निर्देश

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

किशनगंज जिलाधिकारी, श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में समाहरणालय सभा कक्ष में सभी कार्यालयों के प्रधान लिपिकों की समीक्षा बैठक आहूत की गई। समीक्षा के क्रम में यह पाया गया कि बैठक में कई लिपिक अकारण अनुपस्थित है, सभी अनुपस्थित कर्मियों से स्पष्टीकरण की मांग एवं उनका वेतन स्थगित करने का निर्देश दिया गया।

बैठक में प्रधान लिपिक के स्तर से संचिका निष्पादन,पत्र उपस्थान,कैशबुक संधारण और अन्य बिंदुओं पर गहन समीक्षा की गई। साथ ही प्रखंड, अंचल स्तर पर सेवानिवृत लिपिक, पंचायत सचिव, राजस्व कर्मचारी, अंचल अमीन एवं कार्यालय परिचारी से संबंधित सेवांत लाभ का भुगतान ससमय निष्पादन करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में प्रखण्ड कार्यालय में सभी प्रधान लिपिक को निदेश दिया गया कि सभी पदस्थापित पंचायत सचिवों का अंतिम वेतन प्रमाण पत्र जिला पंचायती राज कार्यालय में शीघ्र भेजना सुनिश्चित करेंगें।

श्री अरविंद कुमार मंडल प्रखण्ड नाजीर ठाकुरगंज के द्वारा जिला समाजिक सुरक्षा कोषांग एवं जिला पंचायती राज कार्यालय के नजारत का प्रभार अबतक नही सौंपें जाने के कारण अगले आदेश तक वेतन स्थगित रखने का निदेश दिया गया।

श्री पशुपति मंडल, अंचल कार्यालय किशनगंज के अंचल नजारत का प्रभार नहीं सौंपे जाने के फलस्वरूप श्री मंडल का वेतन अगले आदेश तक स्थगित करने का निदेश दिया गया।


प्रखंड कार्यालय टेढागाछ के नजारत का प्रभार आदान- प्रदान नहीं होने के फलस्वरूप संबंधित प्रखण्ड नाजीर/ प्रखण्ड विकास पदाधिकारी का वेतन अगले आदेश तक स्थगित करने का निर्देश दिया गया।

श्री नौसाद आलम एवं श्री उमाकांत मंडल द्वारा अपने-अपने पदस्थापित अंचल नजारत का प्रभार अद्यतन ग्रहण नही करने के फलस्वरूप इनका अगले आदेश तक वेतन स्थगित रखने का निदेश दिया गया।

सभी प्रधान लिपिकों को अपने अपने कार्यालय से संबंधित सेवान्त लाभ एवं MACP से संबंधित कारवाई शीघ्र करने का निदेश दिया गया।बैठक में जिला स्थापना उप समाहर्त्ता,सभी कार्यालय के प्रधान लिपिक उपस्थित थे।

किशनगंज :जिलाधिकारी की अध्यक्षता में प्रधान लिपिक की समीक्षा बैठक आयोजित,दिए गए जरूरी निर्देश