ट्रेन के कोच में लगी आग से 9 यात्रियों की मौत,कई घायल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

तमिलनाडु :पुनालुर – मदुरै एक्सप्रेस ट्रेन के एक कोच में सिलेंडर ब्लास्ट से लगी आग में 9 यात्री की मौत हो गई जबकि इस हादसे में कई यात्री घायल हो गए है ।घटना करीब 5.30 बजे की बताई जा रही है ।आग लगने के बाद अफरा तफरी मच गई ।

मदुरै की डीएम एम.एस संगीता ने मीडिया को बताया की सुबह 5:30 बजे मदुरै रेलवे स्टेशन पर कोच में आग लगने की घटना हुई ।उन्होने कहा की कोच में तीर्थयात्री थे और वे उत्तर प्रदेश से यात्रा कर रहे थे। सुबह जब उन्होंने कॉफी बनाने के लिए गैस स्टोव जलाने की कोशिश की, तो सिलेंडर में विस्फोट हो गया।

उन्होंने बताया की 55 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है अब तक 9 शव निकाले गए है। उन्होंने बयाया की बचाव अभियान जारी है ।वही इस हादसे के बाद रेलवे के द्वारा मृतक के आश्रितों को दस दस लाख रुपए अनुग्रह अनुदान राशि प्रदान करने की घोषणा की गई है ।

ट्रेन के कोच में लगी आग से 9 यात्रियों की मौत,कई घायल