सच्चे मन व अटूट विश्वास वाले श्रद्धालुओं की इच्छा विषहरी मैया करते है पूरी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें


छातापुर।सुपौल।सोनू कुमार भगत


छातापुर मुख्यालय पंचायत वार्ड संख्या 16 स्थित मैया विषहरी स्थान में सोमवार को नागपंचमी के अवसर पर पुजा का आयोजन किया गया। प्राचीन काल से आयोजित हो रहे विषहरी पुजा में इलाके के श्रद्धालु सैकडों की संख्या में जमा हुए। जहां बयोवृद्ध महिला बिंदा देवी के द्वारा विधिवत रूप से विषहरी मैया की पुजा अर्चना की गई। जहां मन्नत मांगने वाले श्रद्धालुओं ने अपनी पुजा डाली लगाया और विषहरी मैया से मनोंकामना पुरी करने की विनती की।

आमजनों मे गहरी आस्था और विश्वास के कारण ही डाली लगाने एवं पुजा देखने हेतू भक्तजनों का जमावडा लगता है। संध्याकाल तक चले पुजा अर्चना के बाद श्रद्धालुओं के लिए भंडारा का आयोजन किया गया। जहां भारी संख्या में लोग भंडारा प्रसाद ग्रहण करने के लिए पहूंचे।

मैया विषहरी पुजा आयोजन को लेकर इलाके में श्रद्धा व उत्साह का माहौल देखा गया। आयोजन में शामिल संजय कुमार भगत (स्टुडियो) ने बताया कि प्राचीन काल में ही स्थानीय अशोक सिंह के परनाना स्व. छट्ठू सिंह के द्वारा विषहरी स्थान की स्थापना की गई थी। जहां दशकों से भव्य रुप से पुजा का आयोजन कर डाली लगाने की परंपरा रही है।

सच्चे मन व अटूट विश्वास वाले श्रद्धालुओं की इच्छा विषहरी मैया जरूर पुरा करती है। यही कारण है कि नागपंचमी के दिना पुजा स्थल पर इलाके के श्रद्घलुओं का भारी संख्या में जूटान होता है। आयोजन को सफल बनाने में वार्डवासी खासकर यूवाओं की टोली पुरे तन्मयता के साथ जूटे हुए थे।

सच्चे मन व अटूट विश्वास वाले श्रद्धालुओं की इच्छा विषहरी मैया करते है पूरी