बिहार विधान परिषद के पूर्व कार्यकारी सभापति हारूण रशीद पहुंचे छातापुर, कार्यकर्ताओं से हुए रूबरू

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें


छातापुर।सुपौल।सोनू कुमार भगत


जदयू के वरिष्ठ नेता व बिहार विधान परिषद के पूर्व कार्यकारी सभापति हारूण रशीद छातापुर पहूंचे। जहां उन्होने क्षेत्रीय जदयू पार्टी कार्यकर्ताओं से रूबरू होकर उनसे संवाद स्थापित किए। इसके साथ ही आगामी 22 अगस्त को छातापुर प्रखंड के हरिहरपुर में अल्पसंख्यकों से वार्ता को ले आयोजित होने वाली कार्यक्रम की सफलता पर भी विमर्श किया। कहा कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में अल्संख्यक समाज के लोग शामिल हो ।


छातापुर प्रखंड मुख्यालय पंचायत के मुखिया पति मक़शुद मसन के आवास पर पहूंचे श्री रशीद का श्री मसन सहित अन्य लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। तत्पश्चात 22 अगस्त को मुख्यालय बाजार स्थित मदरसा अजवरूल उलूम परिसर में आयोजित कारवाएं इत्तेहाद व भाईचारा कार्यक्रम की सफलता को लेकर उन्होने गहन चर्चा की। स्थानीय जनप्रतिनिधि व प्रबुद्धजनों के साथ उन्होने विचार विमर्श कर कार्यक्रम के उदेश्य को बताया।

हारूण रशीद ने बताया कि बिहार के सीएम व देश में सेकुलर के सबसे बडे नेता नीतीश कुमार के सलाह पर सभी जिलों में यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। समाज में लोगों के बीच आपसी भाईचारा बनाये रखने, सभी समुदायों से मिल जुलकर रहने, समाजिक भागेदारी में बढ चढ़कर हिस्सा लेने, एक दुसरे के बीच प्यार व मुहब्बत को प्रगाढ करना कार्यक्रम का उद्देश्य है, कहा कि सभी वर्ग व समुदाय के लोग मिल जुलकर रहेंगे तब ही हमारा देश आगे बढ सकेगा, मुसलमानों के अंदर सियासी व दीनी बेदारी लाने व समाज की शिक्षित व प्रखर बेटियों को सियासी हिस्सेदारी देकर उसे भी आगे लाने को कहा, पूर्व सभापति ने सवाल का जवाब देते कहा कि अररिया के रानीगंज में दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार की हत्या जघन्य अपराध है, इस घटना से सीएम नीतीश कुमार भी बेहद दुखी हैं ।

और मामले में समुचित कार्रवाई के लिए उन्होने निर्देश भी दिया है, कहा कि मिडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है, इनके जानमाल की सुरक्षा करना व परिवार के जीवन यापन की व्यवस्था करना सरकार की जिम्मेवारी है, केंद्र सरकार को इस दिशा में आगे आकर मिडिया के हित में आवश्यक निर्णय लेना चाहिए, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मक़शुद आलम ने बताया कि 22 अगस्त के कार्यक्रम में बिहार मदरसा बोर्ड के सदस्य सह एमएलसी खालिद अनवर, बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमां खान व भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी के अलावे प्रदेश व जिला स्तर के कई नेता शिरकत कर रहे हैं।

पार्टी के जिला महासचिव खुर्शीद आलम ने बताया कि कारवाएं इत्तेहाद व भाईचारा कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, गणमान्य, प्रबुद्धजन व शिक्षित यूवाओं को अधिक से अधिक संख्या में शामिल किया जाएगा। ताकि उनलोगों के द्वारा कार्यक्रम में सुनी गई बातों को बारिकी से जन जन तक पहूंचाया जा सके, मौके पर रामपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मो. हासिम, माधोपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मोती अहमद, कटहरा पंचायत के मुखिया साबिर कौसर, खुर्शीद खान, मौलवी मो सदरे आलम, मो हासिम, रहमत अलि, मो हारूण, समशुल उर्फ मंगला, बेचन, मो समीद, मो आजाद, रफीक उर्फ पिंकु, मो सलाउद्दीन, मो हसाम, मो. सहबाज, मो रसीक आदि मौजूद थे।

बिहार विधान परिषद के पूर्व कार्यकारी सभापति हारूण रशीद पहुंचे छातापुर, कार्यकर्ताओं से हुए रूबरू