किशनगंज /सागर चन्द्रा
उत्पाद विभाग की टीम ने शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। रामपुर चेकपोस्ट पर तैनात टीम ने कानकी की दिशा से आ रही बीआर 37 के 0360 नंबर की टीवीएस जुपिटर स्कूटी को संदेह के आधार पर रोका।
तलाशी लेने पर डिक्की में छिपा कर रखे 750 एम एल की दो बोतल विदेशी शराब बरामद कर पश्चिमपाली निवासी राहुल कुमार राय पिता कपलेश्वर राय को गिरफ्तार कर लिया। उत्पाद थाना में केस दर्ज कर शनिवार को उसे जेल भेज दिया गया।
Post Views: 134