किशनगंज /सागर चन्द्रा
उत्पाद विभाग की टीम ने एक बोतल बीयर के साथ सात लोगों को गिरफ्तार किया है। डब्ल्यूबी 24 एवी 2809 नंबर की आर्टिगा वाहन सवार सभी आरोपी डुअर्स में छुट्टियां बिता कर घर वापस लौट रहे थे। लेकिन फरिंगगोड़ा चेकपोस्ट पर तैनात टीम ने तलाशी लेने पर वाहन से एक बोतल बीयर बरामद कर लिया। जांच के दौरान आरोपियों के द्वारा शराब का सेवन करने की भी पुष्टि हो गई।
नतीजतन नॉर्थ 24 परगना निवासी राजदेव घोष, नारायण थापा, रथिन विश्वास, प्रसन्नजीत मुखर्जी, अभिजीत भट्टाचार्य, सत्यजीत भट्टाचार्य और तारापीठ निवासी विश्वजीत भट्टाचार्य के विरुद्ध उत्पाद थाना में केस दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया।
Post Views: 161