माहवारी जागरुकता से रुकेगी स्कूलों में ड्रापआउट की समस्या -कुमारी गुड्डी
वेदना अवार्ड से सम्मानित हुए 23 प्रेरक व्यक्तित्व, माहवारी जागरुकता से जुड़े कार्यों के लिए मिला राष्ट्रीय सम्मान
किशनगंज /प्रतिनिधि
मासिक धर्म स्वास्थ्य और स्वच्छता के लिए उल्लेखनीय कार्य करने के लिए 23 प्रेरक व्यक्तित्व को वेदना अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया है, जो न केवल लगातार इस विषय को लेकर मुखरता से समाज के बीच में अपनी बात रखते है बल्कि अपने सतत प्रयासों से समाज व स्कूलों में माहवारी जागरूकता, सेनेटरी पैड के वितरण आदि कार्यों में स्वयं अथवा समाजसेवी संगठनों के साथ मिलकर सक्रियता से कार्य कर रहे है.

वेदना अवार्ड के इस द्वितीय संस्करण में प्रशंसनीय कार्य करने वाले देश के अलग अलग राज्यों के 10 सरकारी स्कूलों के शिक्षक, 3 युवा एवं 10 समाजसेवी कार्यकर्ताओं को वेदना अवार्ड से सम्मानित किया गया है. जिसमे किशनगंज की शिक्षिका कुमारी गुड्डी को भी सम्मानित किया गया। संस्था द्वारा आयोजित समारोह में यह सम्मान उन्हें प्रदान किया गया।
सम्मान प्राप्ति के बाद श्रीमती गुड्डी ने बताया की सरकारी स्कूलों की बेहतरी के लिए कार्य करने वाले मंच सरकारी स्कूल डॉट इन एवं वीसिटीजन्स फाउंडेशन की प्रोजेक्ट सहयोग द्वारा आयोजित इस वेदना अवार्ड का उद्देश्य माहवारी को लेकर प्रेरक कार्य करने वाले भारतीय नागरिकों को प्रोत्साहित करना है ताकि वे और उत्साह से कार्य करे और उनके कार्यों से बाकियों को भी प्रेरणा मिले, साथ ही यह सम्मान स्कूली बच्चियों में माहवारी को लेकर समाज में जागरूकता, जरुरी संसाधन मुहैया कराने में सबकी सामूहिक सहभागिता व बच्चियों की ड्रापआउट को रोकने जैसे मुद्दों को लेकर प्रमुखता से सक्रिय लोगों को प्रेरित करेगा.
सम्मान प्राप्त करने वाले सरकारी स्कूलों के शिक्षकों की श्रेणी में उत्तर प्रदेश से छवि अग्रवाल, राजरानी शर्मा, माया सिंह, नेहा हजेला एवं राखी गंगवार, बिहार से उपमा शर्मा, राधा कुमारी, कुमारी गुड्डी एवं मैरी अडलीन, तथा राजस्थान से आशा सुमन शामिल है, वही 8 विशेष श्रेणी में सम्मानित अवार्डी में कम्युनिटी इंगेजमेंट श्रेणी में नीरज गेरा एवं दृष्टि मखीजानी, डोनेशन ड्राइव राधिका धींगरा एवं अन्वि चड्ढा, पर्यावरणीय प्रभाव में कमी श्रेणी में नितिन वाधवानी एवं सान्वी धींगरा, मेडिकल आउटरीच श्रेणी में पूजा पाटिल एवं सैंडी खांडा, पालिसी एवं प्रोग्राम एनेब्लर श्रेणी में रानू सिंह, फातिमा नकिब, सोशल मीडिया कैंपेनिंग श्रेणी में सलोनी भुतरा, शहनाज़ बानो, वर्ड्स स्मिथ श्रेणी में डॉ सानिया सिद्दीकी शामिल है. श्रीमती गुड्डी के सम्मानित होने की सूचना जैसे ही जिलेवासियों को मिली सभी में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।जिले के शिक्षको एवम सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उन्हे इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है।
