अररिया /बिपुल विश्वास
फारबिसगंज सहरसा रेलखंड पर ट्रेन परिचालन की मांग को लेकर नरपतगंज रेलवे स्टेशन पर एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पिछले 14-15 सालों से इस रेलखंड पर आमान परिवर्तन कार्य के नाम पर ट्रेन परिचालन बंद है।सहरसा फारबिसगंज रेलखण्ड पर सारा कार्य व प्रक्रियाएं 7 माह पूर्व ही पूर्ण हुई,फिर भी परिचालन शुरू नहीं जा सका है।
जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमृत भारत योजना से देश भर में 508 स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास किये, वहीं सहरसा-फारबिसगंज रेलखण्ड पर परिचालन चालू करने हेतु नरपतगंज की जनता एक दिवसीय धरना प्रदर्शन पर बैठ करके परिचालन शुरू करने का मांग कर रही है। स्थानीय लोगों ने जनप्रतिनिधियों पर उदासीनता का आरोप लगाते हुए कहा केंद्र सरकार इस इलाके के लोगों को रेलवे के नाम पर ठगने का कार्य कर रही है। स्थानीय लोगों ने अररिया सांसद प्रदीप सिंह से जल्द से जल्द ट्रेन परिचालन की मांग रखी।
