भारतीय और नेपाली रुपया भी किया गया बरामद
बिहार /मधुबनी
भारत नेपाल सीमा से सटे जयनगर थाना क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस और एसएसबी द्वारा की गई संयुक्त कारवाई में बड़ी सफलता हासिल हुई है।
मालूम हो की नशा के खिलाफ मधुबनी पुलिस एवं SSB की संयुक्त कार्रवाई में जयनगर थाना क्षेत्र से 01 तस्कर को 63 ग्राम ब्राउन सुगर, 17 ग्राम हशीश, 0 2 मोबाईल, 10 सिम कार्ड, 1200 बोतल प्रतिबंधित कोडिन कफ सीरप, 2200 पीस कांट्रबैंड कैप्सुल एवं 20,350 भारतीय और नेपाली रूo के साथ गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार तस्कर के विरुद्ध मामला दर्ज कर पुलिस अग्रतर कारवाई में जुटी हुई है।
.

Author: News Lemonchoose
Post Views: 203