टेढ़ागाछ/किशनगंज।विजय कुमार साह
भोरहा पंचायत के आदिवासी टोला वार्ड नंबर 03 में विगत 10 दिनों से ट्रांसफार्मर खराब रहने की वजह से बिजली बाधित है। बिजली बाधित रहने से शुक्रवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने बताया कि बिजली खराब होने की समस्या स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं संबंधित विभाग को दी गयी है, लेकिन आज तक बिजली बहाल नहीं किया गया। जिससे हम लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
बच्चों की पढ़ाई, खेतों में सिंचाई, नल जल योजना का संचालन इत्यादि बिजली के अभाव में ठप है।वहीं बिजली विभाग कुंभकरणी निद्रा में है। आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि अगर बिजली सेवा जल्द बहाल नहीं किया जाता है तो वे लोग मुख्य सड़क को जाम कर विरोध प्रदर्शन करेंगे और जितने भी गांव हैं सभी गाँव के लोग अपना मीटर उखाड़ कर बिजली विभाग को सौंप देंगे।
वार्ड नंबर 3 में लगभग 300 की आबादी है फिर भी 10 दिनों से बिजली ठप है।स्थानीय ग्रामीणों ने टेढ़ागाछ बीडीओ गन्नौर पासवान को आवेदन देकर अतिशीघ्र बिजली सेवा चालू कराने की मांग की है।इस मौके पर जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि अकमल समसी एवं प्रखंड प्रमुख कैसर रजा मौजूद थे।