किशनगंज /प्रतिनिधि
जिले में चल रहे नर्सिंग होम में मरीजों की मौत का सिलसिला लगातार जारी है.जिसके बाद आम नागरिकों में अवैध नर्सिंग होम खिलाफ कारवाई की मांग तेज हो चुकी है। गौरतलब हो की बीते छह महीने में जिले के अलग अलग इलाकों में स्थित नर्सिंग होम में आधा दर्जन से अधिक मरीजों की मौत का मामला सामने आ चुका है ।वही गुरुवार को भी लहरा चौक के निकट स्थित मेडिकेयर नर्सिंग होम में वृद्ध मरीज की मौत हुई है ।जहा मरीज की मौत के बाद परिजन आक्रोशित हो गए और कारवाई की मांग करने लगे।जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत करवाया।
बताया जाता है की काशीबाडी निवासी 60 वर्षीय शकील को गुरुवार को गंभीर अवस्था में मेडिकेयर नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था.लेकिन समुचित इलाज के अभाव में वृद्ध की मौत हो गई उसके बाद परिजनों ने हंगामा किया फिर पुलिस पहुंची और लोगो को समझा बुझा कर मामले को शांत करवाया गया। बता दे की जिले में मल्टी स्पेशलिटी,ट्रामा सेंटर का बोर्ड लगा कर इन नर्सिंग होम संचालकों के द्वारा खुलेआम मरीज के परिजनों का भयादोहन किया जाता है ।
स्थानीय लोगो का कहना है की इन नर्सिंग होमो की सख्ती से जांच की जानी चाहिए क्योंकि कई ऐसे नर्सिंग होम है जहा चिकित्सक नही है बल्कि कंपाउंडर के द्वारा संचालित किया जाता है।गौरतलब हो की बीते दिनों केबीजी नर्सिंग होम में छापेमारी के बाद चौकाने वाला खुलासा हुआ था ।
स्थानीय निवासी मोहम्मद सद्दाम ने कहा कि प्रशासन से वो आग्रह करते हैं कि ऐसे नर्सिंग होम पर सख्त कारवाई की जाए ।जिला पदाधिकारी श्री कांत शास्त्री भी कह चुके है की प्राथमिकता के आधार पर नर्सिंग होम की जांच करवाई जायेगी। देखने वाली बात होगी की गरीब और भोले भाले लोगो के जान माल के साथ खिलवाड़ करने वाले ऐसे नर्सिंग होम पर क्या कारवाई की जाती है ।