अररिया /अरुण कुमार
अररिया स्थित एक निजी होटल में शुक्रवार को राष्ट्रीय लोक जनता दल के द्वारा पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। दरअसल आगामी 7 अगस्त को पार्टी के द्वारा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा । जिसे लेकर नेताओ और कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह का माहोल है।पार्टी के प्रदेश महासचिव सुभाष चंद्रवंशी ने बताया की अररिया टाउन हॉल में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के द्वारा कार्यकर्ताओ को संबोधित किया जाएगा।
पत्रकार वार्ता में शामिल नेताओ ने कहा की श्री उपेंद्र कुशवाहा बिहार में सामाजिक न्याय की धारा को समाप्त नहीं होने देने का संकल्प के साथ बिहार को नया विकल्प देने का काम करेंगे ।उक्त नेताओं ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार को पुनः जंगल राज की ओर ले जाना चाहते लेकिन उसे हम लोग सफल नही होने देंगे ।पत्रकार वार्ता में चंदन बागची, रमेश मेहता ,अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष संतोष गुप्ता, पार्टी के जिला अध्यक्ष विभाष चंद्र मेहता,महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष रानी मेहता वरिष्ठ नेता राजीव राणा सुजीत मेहता उपेंद्र कुमार चितरंजन दास दिलीप राम वीरेंद्र पासवान आदि शामिल थे ।