राज्य स्तरीय फुटबाल टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए 17 सदस्यीय टीम बांका रवाना

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

राज्यस्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल बालक प्रतियोगिता 2023-24 (आयु वर्ग अंडर 17) का आयोजन बांका जिला में 05 अगस्त 2023 से 09 अगस्त तक किया जा रहा है।
इस प्रतियोगिता में किशनगंज जिला खेल दल आयुवर्ग 17/बालक को शारीरिक शिक्षा(खेल)कार्यालय से विभाग द्वारा निर्धारित खेल पोषाक प्रदान कर शुभकामनाओं के साथ बांका के लिए रवाना किया गया।


जिलाधिकारी, किशनगंज श्रीकांत शास्त्री ने अपने प्रेषित संदेश में खिलाड़ियों को बधाई व शुभकामनाएं दी तथा खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ खेलकर अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करने का संदेश दिया।


खिलाड़ियों को रवाना करते हुए उपाधीक्षक ,शारीरिक शिक्षा रंजीत कुमार ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल में भी काफी संभावनाएं है।खिलाड़ियों को राज्य सरकार बेहतर सुविधा सहित विभिन्न सेवाओं में अवसर प्रदान कर रही है। उन्होंने आशा प्रकट किया कि सारे खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का परचम लहराएंगे।खेल अब विद्यालयों में विषय के रूप में शामिल है।


बता दें कि सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता के संबंधित पोर्टल पर सभी विद्यालय को अपने विद्यालय की टीम का निबंधन 31 जुलाई का कराने का निर्देश था। जिला से मात्र एक विद्यालय, +2 उच्च विद्यालय सिंघिया किशनगंज के द्वारा आयुवर्ग 17/बालक की टीम का निबंधन कराया गया था। एक से अधिक टीम नहीं होने के कारण जिला स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता 2023- 24 का आयोजन नहीं हो पाया।


विदित हो कि इस वर्ष राज्य स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी बालक (अंडर 17)फुटबॉल प्रतियोगिता 2023-24 का आयोजन 05 अगस्त से 09 अगस्त तक बांका और अंडर 14 आयुवर्ग प्रतियोगिता का आयोजन भागलपुर में किया गया है। इस प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में से चयन कर राज्य खेल दल का गठन किया जाएगा।
किशनगंज खेल दल के साथ प्रबंधक और प्रशिक्षक के रूप में शारीरिक शिक्षा शिक्षक प्रतिनियुक्त किए गए है।

राज्य स्तरीय फुटबाल टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए 17 सदस्यीय टीम बांका रवाना