किशनगंज/दिघलबैंक /प्रणव मिश्रा
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दिघलबैंक में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. टीएन रजक की अध्यक्षता में सभी स्वास्थ्य कर्मियों के साप्ताहिक समीक्षा के साथ- साथ बैठक कर कई दिशा निर्देश दिये गए।स्वास्थ्य कर्मियों को प्रखंड के क्षेत्र में जन प्रतिनिधियों के सहयोग से हर पंचायत स्तर पर अभियान चलाकर लोगों को परिवार नियोजन एवं टीका लगाने के लिए प्रेरित करने का निर्देश दिया गया।
इसके लिये अलग-अलग पंचायतों में एएनएम की टीम बनायी गयी है जो वंचित लोगों को टीका परिवार नियोजन परामर्श के विषय में समझाएंगे। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को यह निर्देश दिया कि आप सभी समुदायिक स्तर पर बैठक कर लोगों को स्वास्थ विभाग से मिलने वाले लाभो के बारे में बताएं।
बैठक में मिशन इंद्रधनुष की तैयारी के लिए चल रहे सर्वे एवं ऑनलाइन ट्रेनिंग की भी चर्चा की गई।परिवार नियोजन, नियमित टीकाकरण को लेकर विस्तृत चर्चा किया गया एवं लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सख्त निर्देश दिए गए। बैठक मैं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर टी एन रजक, डॉक्टर जियाउर रहमान, स्वास्थ्य प्रबंधक संजय घोष, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक जयंत कुमार सहित सभी एएनएम, आदि लोग मौजूद थे।