उत्पाद विभाग की टीम ने शराब के नशे में 11 पियक्कडो को किया गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

दुबारा शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार तीन लोगो को भेजा गया जेल

किशनगंज/सागर चन्द्रा

उत्पाद विभाग की टीम ने 11 पियक्कड़ों को गिरफ्ताऱ किया है। रामपुर चेकपोस्ट पर तैनात टीम ने सात पियक्कड़ों को गिरफ्ताऱ किया। जबकि फरिंगगोड़ा चेकपोस्ट से तीन और बहादुरगंज से एक पियक्कड़ को गिरफ्ताऱ किया गया। जांच के दौरान रामपुर से गिरफ्ताऱ खगड़ा माछमारा निवासी दीपक पोद्दार और नेमीचंद रोड निवासी विकास अरूकिया के तीसरी बार शराब पीने के आरोप में गिरफ्ताऱ होने की पुष्टि हो गई।

इतना ही नहीं दीपक पोद्दार एक साल की सजा भुगतने के बाद मात्र 17 दिन पूर्व ही जेल से रिहा हुआ था। जबकि बिलासी बहादुरगंज निवासी कानू कुमार सिंह की दूसरी बार शराब पीने के आरोप में गिरफ्ताऱ किया गया है। जांच के बाद तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया। जबकि शेष के विरुद्ध केस दर्ज कर उन्हें अग्रतर कार्रवाई के लिए न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

उत्पाद विभाग की टीम ने शराब के नशे में 11 पियक्कडो को किया गिरफ्तार