टेढ़ागाछ के रामपुर चौक में बिजली विभाग के खिलाफ उपभोक्ताओं ने किया प्रदर्शन,सड़क किया जाम

SHARE:

टेढ़ागाछ/किशनगंज/विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत रामपुर चौक में गुरुवार को बिजली विभाग के खिलाफ उपभोक्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया।ज्ञात हो कि विगत तीन दिनों से क्षेत्र में बिजली बाधित है।कभी कभी थोड़ी देर के लिए बिजली देकर फिर बिजली काट दी जाती है।जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने रामपुर चौक स्थित सीमा सड़क पर टायर जलाकर घंटो सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया।

इस दौरान सड़क जाम होने से अवाम को परेशानी का सामना करना पड़ा।मौके पर टेढ़ागाछ पुलिस बल प्रदर्शन स्थल पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शांत किया।थानाध्यक्ष धनजी कुमार ने उपभोक्ताओं को जल्द ही बिजली सेवा बहाल कराने का भरोसा दिया है।थानाध्यक्ष धनजी के समझाने-बुझाने से लोगों का गुस्सा शांत हुआ और सड़क जाम हट गई।

सबसे ज्यादा पड़ गई