
किशनगंज /दिघलबैंक /प्रणव मिश्रा
दिघलबैंक मे मूसलाधार बारिश के कारण मंगुरा पंचायत अंतर्गत कांटाबारी के पास क्षतिग्रस्त पुल के पास रोड कटने लगा हैं। प्रधानमंत्री सड़क,टी-04 इकड़ा मिलिक पथ आधा कट चुका है।जिसके बाद सम्बंधित विभाग को इसकी सूचना ग्रामीणों के द्वारा दी गई है ।
स्थानीय ग्रामीणों ने कट रहे सड़क एवं पुल को बचाने के लिए विभाग से संज्ञान लेने का आग्रह किया है।बता दें कि सड़क व पुल कटने के बाद आधा दर्जन पंचायतों के हजारों की आबादी हो प्रभावित हो जायेगी।

Author: News Lemonchoose
Post Views: 179