किशनगंज सांसद डॉ जावेद आजाद ने एएमयू के कुलपति को लिखा पत्र,एलएलबी सहित अन्य कोर्स शुरू करने की मांग

SHARE:

किशनगंज /प्रतिनिधि

किशनगंज के स्थानीय हलीम चौक में स्थित एएमयू शाखा में आधे दर्जन कोर्सों की पढ़ाई की मांग के साथ सीमांचल के छात्र एवं छात्राओं की सुविधा के लिए एएमयू के महत्वपूर्ण एवं प्रचलित कोर्सों के प्रवेश परीक्षा केंद्र के रूप में किशनगंज को शामिल कराने के लिए सांसद डॉ० मो० जावेद आजाद ने एएमयू अलीगढ़ के वाइस चांसलर श्री मो० गुलरेज से पत्र के माध्यम से मांग की है।


गौरतलब है कि किशनगंज नगर अंतर्गत स्थानीय हलीम चौक स्थित एएमयू शाखा में महावपूर्ण कोर्सों के तौर पर 1. पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड बीए एलएलबी, 2. 2 वर्षीय डी.एल.एड. ,

लोक नीति से संबंधित विषयों पर स्नातक और स्नातकोत्तर, 4. नर्सिंग और फार्मेसी, 5. रोजगार की दृष्टि से प्रचलित विदेशी भाषाओं के कोर्स और 6. अन्य तकनीकी और व्यवसायिक कोर्स की मांग प्रमुखता से रखी गई है।

इसके अतिरिक्त सीमांचल क्षेत्र अंतर्गत और आसपास बिहार और बंगाल के करीब 1 दर्जन जिलों के विद्यार्थियों की सुविधाओं के हित में एएमयू अलीगढ़ के प्रवेश परीक्षाओं के केंद्रों की सूची में किशनगंज को शामिल कराने से यहां के विद्यार्थीगण दूर दराज के शहरों में प्रवेश परीक्षा केंद्र बनने के कारण उत्पन्न समस्याओं से छुटकारा पाएंगे।

सबसे ज्यादा पड़ गई