भारी बारिश से टेढ़ागाछ के रेतुआ,गोरिया एवं कनकई नदियों में उफान आवागमन ठप

SHARE:

टेढ़ागाछ/किशनगंज

नेपाल के तराई क्षेत्र में भारी बारिश होने से टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न नदियों में पानी भर गया है।रेतुआ, कनकई व गोरिया नदियों में तेजी जल स्तर में वृद्धि होने से टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चिल्हनियां पंचायत स्थित आमबाड़ी में झाला से निशिन्द्रा तक जाने वाली प्रधानमंत्री सड़क टूट गयी है।

सड़क से दर्जनों पंचायत का आवागमन ठप हो गया है।ज्ञात हो कि सड़क से संपर्क भंग होने से यहाँ की लगभग 20 हजार से अधिक की आबादी प्रभावित हो गया है।

ज्ञात हो कि आमबाड़ी में सड़क टूटने से यहाँ से उत्तरी छोर प्रखंड मुख्यालय तक डाकपोखर, मटियारी,चिल्हनियां,धवेली,झुनकी मुशहरा,हवाकोल,झाला,हाट गाँव खनियांबाद,भोरहा पंचायत सहित सिकटी,पलासी व जोकीहाट प्रखंड तक के लोगों का आवागमन प्रभावित हुआ है।

इधर दक्षिण छोर तक बैगना,दुर्गापुर बनगमा,निशिन्द्रा,असुरा,बिशनपुर आदि पंचायतों के लोगों का आवागमन बाधित हुआ है।स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन से आवागमन के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग की है।

सबसे ज्यादा पड़ गई