सुनील मिश्रा बने फारबिसगंज रेलवे स्टेशन सलाहकार समिति के सदस्य, सांसद ने दी बधाई

SHARE:

सुनील मिश्रा

फारबिसगंज /बिपुल विश्वास

फारबिसगंज बंगाली टोला निवासी व कॉलेज कर्मी सुनील मिश्रा को फारबिसगंज रेलवे स्टेशन सलाहकार समिति का सदस्य मनोनीत किया गया है। नार्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे के डिविजनल रेलवे मैनेजर कॉमर्सियल कटिहार द्वारा समिति के सदस्य के रूप नामित किये जाने का एक पत्र बुधवार को डाक के द्वारा प्राप्त हुआ है जिससे शहर वासियों एवं कॉलेज परिवार में हर्ष का माहौल व्याप्त हैं एवं उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

इस मौके पर नव मनोनीत सदस्य श्री मिश्रा ने बताया कि एक सदस्य के रूप में स्टेशन के उत्तरोत्तर प्रगति और सोन्दर्यीकरण को लेकर रेलवे पदाधिकारियों व कर्मियों के साथ मिलकर हर संभव और सक्रिय योगदान देने का वह प्रयास करेंगे।वही उन्होंने बताया की आगामी 8 अगस्त को फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पर डीआरएम सहित कटिहार रेलवे के विभिन्न पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित होगी जिसमें रेल यात्रियों की समस्या को पुरजोर तरीके से उठाया जायेगा।

मौके पर मौजूद सांसद प्रदीप सिंह, विधायक विद्यासागर उर्फ मंचन केशरी,मुख्य पार्षद वीणा देवी, उप मुख्य पार्षद नूतन भारती,पूर्व मुख्य पार्षद अनूप जायसवाल, चंदा जायसवाल,अंशु कन्नौजिया,भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार, पूर्व जिला उपाध्यक्ष मनोज झा, नगर अध्यक्ष रजत सिंह, धीरज पासवान, प्रताप नारायण मंडल, प्रसन्नजीत चौधरी, प्रदीप कनोजिया, मनोज ठाकुर, प्रमोद पासवान, राम कुमार भगत, अमल ओझा, अवधेश साह, रामनाथ गुप्ता ,पप्पू राय,प्रदीप कर्ण सहित अन्य ने सदस्य के रूप मनोनीत होने पर हर्ष व्यक्त किया और उन्हें फूलमाला पहना कर उनका भव्य स्वागत किया गया।

सबसे ज्यादा पड़ गई