अररिया :खैरखा में राजद के द्वारा अंबेडकर परिचर्चा का किया गया आयोजन

SHARE:

फारबिसगंज/बिपुल विश्वास


फारबिसगंज के खैरखा में राजद की ओर से संविधान निर्माता बाबा साहेब डा.भीमराव अंबेडकर के व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा को लेकर बुधवार को अंबेडकर परिचर्चा का आयोजन किया गया।राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश कार्यालय के निर्देश पर पंचायत स्तरीय अंबेडकर परिचर्चा के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया।परिचर्चा से पहले देशरत्न बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

पंचायत अध्यक्ष गोपाल मंडल की अध्यक्षता एवं जिला उपाध्यक्ष अमित पूर्वे के संचालन में कार्यक्रम आयोजित हुआ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर जिलाध्यक्ष मनीष यादव, जिला प्रधान महासचिव मनोज विश्वास मौजूद थे।जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप मंडल, राजद जिला उपाध्यक्ष व प्रखंड प्रभारी सरवर आलम, जिला उपाध्यक्ष अमित पूर्वे ,जिला कार्यक्रम प्रभारी राजद नेता अविनाश आनंद, शिक्षक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष साबिर इदरीश मुख्य रूप से भाग लिए।


वक्ताओं ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर विदेशों से उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बाद भी जब वतन को लौटे तो देश की हालात को जमीन पर देखने के बाद अपने आपको समाज के लिए न्योछावर किया। संविधान के माध्यम से दलित और पिछड़ी समाज के लोगों को वाजिब हक दिलाने का काम किया। उसी संविधान के बल पर राजद सुप्रीमो लालू यादव ने दलित और पिछड़ी की लड़ाई शुरू से लड़ी है।

दलितों और पिछड़ों को हक दिलाने के लिए हमेशा आगे रहे है। आज देश में केंद्र की सरकार जातीय जनगणना न कराकर दलित और पिछड़ी समाज के लोगों का शोषण करना चाहती है। उनके हक और हुकूक को लूटना चाहती है और देश के संविधान को समाप्त करना चाहती है । संविधान पर उंगली उठाना देश के पिछड़ों, दलितों, शोषित, वंचितो के अधिकार पर उंगली उठाने के समान है।जिसे राजद कभी बर्दाश्त नहीं करेगा।


कार्यक्रम में पंचायत अध्यक्ष अरुण यादव, प्रमोद यादव, प्रमोद भगत, ब्रह्मदेव ऋषिदेव , फूलचंद दास , परमानंद बाहरदार, भुजदेव दास , रमेश दास,गंगा दास,रामानंद विश्वास, उमेश दास,सिकंदर दास,तारकेश्वर भगत,वीरेंद्र मंडल, प्रकाश मंडल,रंजीत कुमार मंडल,अनुज ऋषिदेव,कल्लू ऋषिदेव,रामखेलावन दास,दिनेश ऋषिदेव,कमल दास आदि मौजूद थे।

सबसे ज्यादा पड़ गई