किशनगंज :कुचहा बेणुगढ़ के बीच सड़क ध्वस्त,आवाजाही में परेशानी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ/किशनगंज/विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ प्रखंड के डाकपोखर पंचायत अंतर्गत कुच्हा बेणुगढ़ के बीच सडक ध्वस्त होने से लोगों को आवाजाही में काफी परेशानी हो रही है।ज्ञात हो कि विगत वर्ष 2017 में टेढ़ागाछ में भीषण बाढ़ आई थी।जिसमें कनकई,कोल एवं रेतुआ नदियों का पानी दर्जनों स्थानों पर बने सड़क व कलवर्ट को ध्वस्त कर दिया है।यह सड़क ध्वस्त होने से खर्रा,बेणुगढ़,हरहरिया, बाँसबाड़ी, मटियारी, बाभनटोली,सुहिया हाट, सिरनियां,डाकपोखर सहित आधा दर्जन से अधिक गाँव के लोगों को आवाजाही में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

ध्वस्त सड़क होकर छोटी-बड़ी वाहनों का परिचालन होना बरसात में मुश्किल है।इस इलाके के लोगों को हर वर्ष बरसात के दिनों में इतनी तकलीफ उठानी ही पड़ती है।

लोग हमेशा यही सोचते हैं कि अब अगले वर्ष तक सड़क एवं आवागमन की समस्याओं का समाधान हो जाएगा, लेकिन ऐसा अभी संभव नहीं है।

जानकर लोगों का कहना है कि जब तक इस इलाके के लोग नेताओँ एवं स्थानीय प्रशासन की चापलूसी करते रहेंगे तबतक बरसात में आवागमन के लिए अच्छी सड़कों के लिए तरसते रहेंगे।फिरभी स्थानीय लोगों ने बाढ़ से उत्पन्न कटाव की समस्या पर आवागमन के लिए काम करने की मांग स्थानीय प्रशासन से की है।

किशनगंज :कुचहा बेणुगढ़ के बीच सड़क ध्वस्त,आवाजाही में परेशानी