फारबिसगंज/विपुल विश्वास
फारबिसगंज थाना क्षेत्र के घोड़ाघाट वार्ड संख्या एक में श्राद्ध भोज के लिए पहुंचे ताराबाड़ी थाना क्षेत्र के बटुरबाड़ी वार्ड संख्या 11 निवासी 32 वर्षीय कन्हैया बहारदार पिता -स्व.सत्यनारायण बहरदार की मोटरसाइकिल अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली।मामले को लेकर मोटरसाइकिल मालिक कन्हैया बहरदार ने फारबिसगंज थानाध्यक्ष को आवेदन देकर चोरी हुई मोटरसाइकिल खोजने और अज्ञात चोर के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की मांग की है।
थानाध्यक्ष को दिया आवेदन में पीड़ित ने बताया कि 30 जून की रात को घोड़ाघाट वार्ड नंबर एक में श्राद्ध का भोज खाने के लिए पहुंचा था।जहां उन्होंने अपने रिश्तेदार भीम बहरदार के दरवाजे पर गाड़ी खड़ी कर भोज खाने के लिए आंगन में गए हुए थे और जब भोज खाकर बाहर आए तो सुपर स्पेलेंडर गाड़ी संख्या बीआर38के 6747 को गायब पाया।अपने स्तर एस काफी खोजबीन कर ए के बावजूद चोरी हुए गाड़ी का किसी तरह का पता नहीं चलने की बात कही।