किशनगंज :उत्पाद विभाग की टीम ने बियर के साथ 3 लोगों को किया गिरफ्तार, भेजा गया जेल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

उत्पाद विभाग की टीम ने बीयर के साथ तीन लोगों को गिरफ्ताऱ किया है। गलगलिया मद्यनिषेध चेकपोस्ट पर तैनात टीम ने बंगाल की दिशा से आ रही बीआर 50 एच 1781 नंबर की टाटा पंच वाहन को रोका।

तलाशी लेने पर चालक के सीट के पीछे छिपा कर रखे 650 एम एल की दो बोतल बीयर बरामद कर सुपौल निवासी इसराफिल, तारिक अनवर और मो. निजामुद्दीन को गिरफ्ताऱ कर लिया। गिरफ्ताऱ आरोपियों के विरुद्ध उत्पाद थाना में केस दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

किशनगंज :उत्पाद विभाग की टीम ने बियर के साथ 3 लोगों को किया गिरफ्तार, भेजा गया जेल