Search
Close this search box.

सुपौल:लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान को लेकर एकदिवसीय प्रशिक्षण सह उन्मुखीकरण कार्यशाला का हुआ आयोजन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें


छातापुर।सुपौल। सोनू कुमार भगत


लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फेज टू के तहत तीसरे चरण के लिए एकदिवसीय प्रशिक्षण सह उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर स्थित ललित नारायण सभा भवन में आयोजित कार्यशाला का शुभारंभ स्वच्छता समन्वयक संजय कुमार सहित अन्य ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

29 से 31 मई तक आयोजित इस कार्यशाला में पहले दिन प्रथम पाली में भीमपुर व उधमपुर तथा दुसरी पाली में झखाडगढ व लालगंज के जनप्रतिनि, स्वच्छताकर्मी सहित पंचायत स्तरीय कर्मी सामिल हुए, स्वच्छता समन्वयक ने बताया कि तीसरे चरण के लिए चयनित पंचायतों में ओडीएफ प्लस (खुले में शौच से मूक्ति) तथा कचरा प्रबंधन को लेकर प्रशिक्षित किया गया, वहीं ओडीएफ प्लस माॅडल भीलेज का निर्माण करने के उदेश्य से पंचायत से जुडे हितधारकों का क्षमतावर्धन किया जाना है।

स्वच्छता कर्मियों को ग्राम पंचायत के प्रत्येक घर से सुखा एवं गीला कचरा रोजाना उठाव करने हेतु विशेष है तौर पर जानकारी दी जा रही है, मौके पर संबंधित पंचायत के मुखिया, पंचायत सचिव, वार्ड सदस्यों के अलावे स्वच्छता पर्यवेक्षक राजकुमार गुप्ता व अंजित कुमार भी शामिल थे।

सुपौल:लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान को लेकर एकदिवसीय प्रशिक्षण सह उन्मुखीकरण कार्यशाला का हुआ आयोजन

× How can I help you?