किशनगंज /प्रतिनिधि
गंग दशहरा एवम गायत्री जयंती के पावन मौके पर गायत्री परिवार से जुड़े सदस्यों ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया है।अधिवक्ता कमलेश कुमार ने बताया की तेघरिया स्थित श्री साई बाबा मंदिर प्रांगण के साथ साथ शहर के धरमगंज स्थित शिवमन्दिर एवम अन्य सार्वजनिक स्थानों पर वृक्षारोपण किया गया ।
जिसमे कटहल ,आंवला ,बेल ,गुलमोहर अमलतास, आम के पेड़ लगाए गए।मालूम हो की गायत्री परिवार के मुख्य ट्रस्टी श्री सुदामा जी की उपस्थिति में वृक्षारोपण किया गया।इस कार्यक्रम के सफल संचालन में साईं मंदिर के पंडित श्री सत्यम मिश्रा ,गायत्री परिवार सक्रिय केश्री राकेश कुमार,अधिवक्ता कमलेश कुमार, हेमंत चौधरी, सुनील मोहन झा अधिवक्ता कमलेश कुमार,मनीष कुमार पंडित के साथ साथ स्थानीय महिला एवम पुरुष का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।
 
				Author: News Lemonchoose
				 Post Views: 218
			
				 
								 
															 
															 
															 
															 
				 
															

























