दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने सीपीआईएम नेता सीताराम येचुरी से की मुलाकात

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

डेस्क :दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज सीपीआईएम नेता सीताराम येचुरी के साथ मुलाकात कर केंद्र सरकार के खिलाफ समर्थन मांगा ।मालूम हो की केंद्र सरकार के खिलाफ नेताओ को एकजुट करने के प्रयास में दिल्ली सीएम जुटे हुए है ।इससे पूर्व वो सीएम नीतीश कुमार, ममता बनर्जी,उद्भव ठाकरे सहित अन्य नेताओ से मिल चुके है ।

सीएम केजरीवाल ने सीताराम येचुरी से मुलाकात के बाद कहा की दिल्ली में मोदी सरकार अपनी तानाशाही चला रही है, दिल्ली की जनता के हक़ छीन रही है। आज CPI(M) के वरिष्ठ नेता श्री सीताराम येचुरी एवं पार्टी के अन्य नेताओं से मिलकर इस मुद्दे पर चर्चा की।

उन्होंने कहा की सभी नेताओं का मानना है कि मोदी सरकार दिल्ली के लोगों के साथ अन्याय कर रही है। CPI(M) ने दिल्ली के लोगों के समर्थन में एक रैली भी निकाली थी, संसद में भी CPI(M) दिल्ली के लोगों का साथ देगी।गौरतलब हो की सीएम केजरीवाल केंद्र सरकार द्वारा लाया गया अध्यादेश राज्यसभा में पास नही हो उसके लिए समर्थन मांग रहे है।

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने सीपीआईएम नेता सीताराम येचुरी से की मुलाकात