डेस्क:जम्मू कश्मीर में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि 55 श्रद्धालु इस हादसे में घायल बताए जा रहे हैं ।घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक अमृतसर से कटरा जा रही बस खाई में गिर गई जिसके दस लोगो की मौत हो गई ।
मृतक एक ही परिवार से जुड़े हुए थे ।जानकारी के मुताबिक मृतक बिहार के लखीसराय जिले के सलोनाचक गांव के रहने वाले थे। बताया जाता है की सभी लोग मुंडन संस्कार में शामिल होने वैष्णो देवी मंदिर जा रहे थे।उसी दौरान जम्मू के झज्जर कोटली में बस खाई में गिर गई ।
जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने मीडिया को बताया कि शुरुआती जांच में यह प्रतीत होता है की ड्राइवर को नींद लग गई थी या फिर तेज गति के कारण यह हादसा हुआ है।वही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए दो दो लाख रुपए अनुग्रह अनुदान दिए जाने की घोषणा की है।