किशनगंज /सागर चन्द्रा
उत्पाद विभाग की टीम ने शराब के साथ सात लोगों को गिरफ्तार किया है। जिले के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी के दौरान आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। शहर के शास्त्री मार्ग से कटहलबाड़ी निवासी करण पासवान को तीन लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। जबकि ठाकुरबाड़ी रोड से ईदगाह बस्ती मोतीबाग निवासी अमजद और श्याम साहा को 600 एम एल शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
वहीं रामपुर चेकपोस्ट पर तैनात टीम ने बरारी भागलपुर निवासी संजय कुमार को 375 एम एल शराब के साथ गिरफ्तार किया। धूलाबाड़ी चेकपोस्ट से कुर्लीकोट निवासी जगदीश महतो को आधा लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
जबकि गलगलिया चेकपोस्ट पर तैनात टीम ने एक यात्री बस से नौ लीटर विदेशी शराब के साथ कुर्लीकोट निवासी लूडो पासवान और पलटन पासवान को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया।
 
				 
								 
															 
															 
															 
															 
				 
															

























