कांग्रेस के पुराने नेताओ ने सांसद डॉ जावेद आजाद को लिया आड़े हाथों ।नेताओ ने कहा कमजोर प्यादे को अध्यक्ष बनाना निंदनीय
किशनगंज /प्रतिनिधि
कांग्रेस पार्टी का जिला अध्यक्ष इमाम अली उर्फ चिंटू को बनाए जाने के बाद पार्टी के अन्य नेताओ में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है ।पार्टी के पुराने नेता और कार्यकर्ता सांसद डा जावेद आजाद के निर्णय के खिलाफ गोलबंद हो चुके है ।रविवार को शहर के खगड़ा स्थित एक निजी होटल में दर्जनों कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता जुटे और पार्टी के निर्णय के खिलाफ अपनी आपत्ति जताई है।नेताओ ने सांसद डॉ जावेद के निर्णय को पार्टी को कमजोर करने वाला बताया है ।
जिला उपाध्यक्ष नसीम अहमद ने कहा की कांग्रेस पार्टी की एक विचार धारा है और उस विचार धारा के अनुसार पार्टी चलती है लेकिन यहां के सांसद डा जावेद आजाद के द्वारा चुप चाप एक छोटा सा कार्यकर्ता को जिला अध्यक्ष बना दिया गया । उन्होने कहा की नियम के विरुद्ध जो भी जाएंगे हम लोग उनका विरोध करेंगे ।जबकि कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव ने कहा की यहां के किसी पुराने नेता को जानकारी नही दी गई और सांसद के द्वारा मनोनयन कर दिया गया जो की पूरी तरह गलत है ।
वही वरिष्ट नेता साहब आलम ने कहा की संगठन का अध्यक्ष इतने कमजोर प्यादे को बनाना पूरी तरह निंदनीय है । उन्होंने कहा की सांसद से गलती हुई है और इसमें सुधार की वो मांग करते है ।जबकि शंभू यादव ने कहा की बिना किसी से सलाह लिए अध्यक्ष मनोनित किया गया है और यह निर्णय पार्टी को बहुत नुकसान पहुंचाएगा ।इस मौके पर मुस्ताक अहमद, सरफराज खान ,मो मुस्तकीम सहित अन्य लोग मौजूद थे ।