यात्री का मोबाइल चुरा कर भाग रहे चोर को आरपीएफ जवानों ने दबोचा,भेजा गया जेल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

यात्री का मोबाइल चोरी कर भाग रहे चोर को आरपीएफ जवानों ने दबोच लिया। रूईधासा हनुमान नगर निवासी आरोपी राजा कुमार पिता परमानंद सिंह से आवश्यक पूछताछ के बाद उसे रेल पुलिस के हवाले कर दिया गया। रेल थाना में आरोपी के विरुद्ध केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया।

जानकारी के अनुसार किशनगंज रेलवेस्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर डाउन उत्तरबंग एक्सप्रेस के रूकते ही आरोपी ने एक यात्री का मोबाइल झपट्टा मारकर छीन लिया और भागने लगा।

लेकिन प्लेटफार्म पर गस्त कर रहे आरपीएफ जवानों ने उसे दबोच लिया। तलाशी लेने पर आरोपी के पास से चोरी की मोबाइल भी बरामद कर ली गई।

यात्री का मोबाइल चुरा कर भाग रहे चोर को आरपीएफ जवानों ने दबोचा,भेजा गया जेल