किशनगंज :पोठिया में उपचुनाव की तैयारी हुई पूरी,बनाए गए है 13 मतदान केंद्र

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

राज कुमार | पोठिया (किशनगंज):

पोठिया प्रखंड क्षेत्र के 5 पंचायत जनप्रतिनिधियों के रिक्त पदों के लिए गुरुवार को उप चुनाव के तहत मतदान होगा। जिसे लेकर अधिकारियों द्वारा सभी प्रकार की तैयारी पूरी कर ली गई है। जहां इन सभी जगहों पर बनाए गए मतदान केन्द्र पर कड़े सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान कराया जाएगा।वही शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए प्रशासनिक तैयारी जोरों पर है। निर्वाची पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी पोठिया श्री निश्चल प्रेम ने बताया कि प्रखंड के 5 पंचायत क्रमशः कुसियारी,मिर्जापुर,पहाड़कट्टा,कस्वा कलियागंज एवं बुधरा पंचायत में चुनाव होंगी।

जिसके लिए कुल 13 मतदान केंद्र बनाएं गए है। जिसमे मिर्जापुर पंचायत के वार्ड संख्या 13 में एक पंच सदस्य तथा वार्ड संख्या 6 मे एक वार्ड सदस्य पद हेतु एवं कुसीयारी पंचायत के वार्ड संख्या 5 में एक पंच सदस्य तथा वार्ड संख्या 6 में एक वार्ड सदस्य इसी प्रकार पहाड़कट्टा पंचायत के वार्ड 9 तथा कस्वाकलियागंज पंचायत के वार्ड संख्या 10 में एक-एक वार्ड सदस्य का उपचुनाव होंगी।

जबकि बुधरा पंचायत क्षेत्र संख्या 13 में एक पंचायत समिति सदस्य के रिक्त पद पर उप चुनाव होगी ।इन सभी रिक्त पदों पर उप चुनाव हेतु कुल 13 मतदान केंद्र बनाई गई है। बताते चलें कि प्रखण्ड के कुल 6 पंचायतों के 8 रिक्त पदों पर चुनाव होना था। किन्तु डुबानोचि पंचायत के वार्ड संख्या 13 में होने वाले पंच सदस्य की चुनाव में सिर्फ एक उम्मीदवार के नामांकन होने के कारण यह सीट निर्विरोध हो गयी।

जिस कारण अब प्रखण्ड के कुल 5 पंचायतों के कुल 7 रिक्त पदों पर आज चुनाव होगी।विभागीय रिपोर्ट के मुताबिक प्रखण्ड में पंसस की एक सीट,वार्ड सदस्य की 4 सीट,तो वहीं पंच पद की 2 सीट कुल 7 सीटों के लिए चुनाव होगी। चुनाव की सबसे अधिक सरगर्मी बुधरा पंचायत में है। जहां पंसस के पद के लिए 3 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। लोगों की माने तो तीनों की पकड़ जमीनी स्तर पर काफी अच्छी है। अब यहां यह देखने वाली बात होंगी कि मतदाता किसे मतदान देकर जीत का ताज पहनाती है।

किशनगंज :पोठिया में उपचुनाव की तैयारी हुई पूरी,बनाए गए है 13 मतदान केंद्र