किशनगंज /पोठिया/इरफान
पोठिया थाना क्षेत्र अंतर्गत डुबानोचि पंचायत स्थित तेलभीटा गांव निवासी भगत हरिजन के घर में खाना बनाने के क्रम में गैस सिलेंडर में आगलगने का मामला प्रकाश में आया है । अगलगी की सूचना मिलने के बाद पोठिया थाना से अग्निशमन कर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया गया ।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक भगत हरिजन के घर प्रतिदिन की तरह शनिवार रात को गैस से खाना बना रही महिला ने देखा की अचानक सिलेंडर में आग का शोला उठने लगा।जिसके बाद सभी लोग घर से बाहर निकल गए और अग्नि शमन विभाग को सूचना दी गई।
जिसके बाद मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया इस दौरान गांव में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया राहत की बात यह है कि किसी तरह के जान माल का नुकसान नहीं हुआ ।





























