मौज मस्ती के लिए कार मे रख लिया था शराब, चार लोग गिरफ्तार, भेजा गया जेल

SHARE:

किशनगंज /सागर चन्द्रा

उत्पाद विभाग की टीम ने शराब के साथ कार सवार चार लोगों को गिरफ्तार किया है। बंगाल के बारासात निवासी सभी आरोपी निजी कार्य से सिलीगुड़ी जा रहे थे। रास्ते में मौजमस्ती करने के लिए उनलोगों ने शराब की बोतलें खरीद ली थी।

लेकिन फरिंगगोड़ा चेकपोस्ट पर तैनात टीम ने डब्ल्यूबी 25 एच 5568 नंबर की स्विफ्ट डिजायर कार से 750 एम की तीन सीलबंद विदेशी शराब के साथ साथ प्लास्टिक की बोतल में भर कर रखें लगभग एक लीटर विदेशी शराब बरामद कर लिया।

शराब बरामद होते ही बारासात निवासी जीत सिन्हा, कौशिक दास, अभिषेक सुत्रधर और तन्मय मंडल को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध उत्पाद थाना में केस दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया।

सबसे ज्यादा पड़ गई