किशनगंज /सागर चन्द्रा
सदर अस्पताल के निकट निर्माणाधीन कोविड अस्पताल के मुंशी की संदेहास्पद मौत मामले की जांच पुलिस ने शुरू कर दी है। हालांकि पुलिस को अब भी फोरेंसिक रिपोर्ट और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। दोनों रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद पुलिस की जांच रफ्तार पकड़ेगी।
इधर घटना के दूसरे दिन रविवार को भी फोरेंसिक टीम के द्वारा घटना स्थल का बारिकी से मुआयना कर कई साक्ष्य इकट्ठे किये गए। वहीं दूसरी ओर पुलिस की सूचना पर मृतक के परिजन भी रविवार को किशनगंज पहुंच गए। सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद सुरक्षित रखे शव से लिपट कर जोर जोर से विलाप करने लगे।
मृतक के पिता परशुराम ठाकुर ने बताया कि तीन दिन पहले ही बेटे से फोन पर बात हुई थी। उससे जब कहे कि अब शादी कर लो। उसने कहा था पहले घर बन जाएगा तब शादी कर लेंगे।
इधर मृतक के पिता के फर्द बयान पर टाउन थाना में अज्ञात के विरुद्ध केस भी दर्ज किया गया और शव परिजनों के हवाले कर दिया गया। बताते चलें कि सीवान जिले के बलतारा निवासी शुक्रानंद ठाकुर का शव सदर अस्पताल के समीप निर्माणधीन कोविड अस्पताल में बरामद किया गया था। बांस की सीढ़ी में काफी कम ऊंचाई पर बिजली के तार से उसका शव लटका मिला था। उसके घुटने जमीन से सटे थे।





























