फारबिसगंज /बिपुल विश्वास
फारबिसगंज थाना क्षेत्र के ट्रेनिंग स्कूल चौक वार्ड संख्या- 21 के रहने वाले 50 वर्षीय दौलती देवी पति -रामचंद्र दास ने फारबिसगंज थानाध्यक्ष को आवेदन देकर मजदूरी मांगने पर अपने और उसके बेटे के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है।उन्होंने ग्यास के पुत्र मो.असलम,मो. इसराफिल,मो.जहांगीर,मो.लल्लू,मो.परवेज सहित मो.रफीक,मो.नसीम,जरीना खातून,मेहरून खातून पर अर्द्ध नग्न करने और जातिसूचक गाली देकर मारपीट करने का आरोप लगाया है।
कुढ़ैली वार्ड संख्या 7 पोखर के बगल में जातिसूचक गाली के साथ गंदा गंदा गाली देने लात घुसा से मारपीट करने आरोप लगाया है।अपने आवेदन में उन्होंने अपने अलावे पुत्र दीपक कुमार और रंजीत दास के साथ मारपीट करने और फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज कराने की जानकारी दी।
आवेदन में मो.असलम पर लपक कर बाल पकड़ कर घसीटते हुए अर्द्ध नग्न कर देने का आरोप लगाया गया है।
मामले में फारबिसगंज थानाध्यक्ष आफताब अहमद ने आवेदन मिलने की बात करते हुए जांचोपरांत कर कार्रवाई करने की बात कही।





























