सीतामढ़ी में बाइक सवार बदमाशों ने डॉक्टर को मारी गोली ,जांच में जुटी पुलिस 

SHARE:

सीतामढ़ी /प्रतिनिधि

सीतामढ़ी में बदमाशों के द्वारा डॉक्टर को गोली मारे जाने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई । घटना सोमवार की दोपहर की है जब डॉ. जियाउद्दीन जावेद शहर के कोट बाजार स्थित डॉक्टर त्रिलोकी शर्मा के  आवास पर पहुंचे थे और दोनों चिकित्सक स्कोर्पियो में बैठकर शिवहर निकलने वाले थे, तभी नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर दिया। 

इस घटना में डॉक्टर जावेद को सिर पर गोली लगी है, उनका इलाज शहर के ही निजी अस्पताल में चल रहा है। घटना के बाद पूरे शहर में हड़कंप मच गया है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी हुई है। जांच के बाद ही हमले के कारणों का खुलासा हो सकेगा।

सबसे ज्यादा पड़ गई