शराब के साथ चार लोग गिरफ्तार , भेजा गया जेल

SHARE:

किशनगंज /प्रतिनिधि

उत्पाद विभाग की टीम ने एक बोतल विदेशी शराब के साथ वाहन सवार दो लोगों को गिरफ्तार किया है। फरिंगगोड़ा चेकपोस्ट पर सिलीगुड़ी की दिशा से आ रही एएस 01 डीके 2766 नंबर की इनोवा कार की तलाशी लेने पर 750 एम एल की एक बोतल विदेशी शराब बरामद कर कामरूप असम निवासी हरमीत सिंह और सुदीप सरकार को गिरफ्तार कर लिया गया।

वही दूसरी कारवाई में देवीचौक चेकपोस्ट पर चेकिंग कर रही उत्पाद विभाग की टीम ने शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। बीआर 37 वी 7959 नंबर की सुपर स्प्लेंडर बाइक की तलाशी लेने पर डिक्की में छिपा कर रखे 750 एम एल की एक बोतल विदेशी शराब बरामद कर छेमटिया पोठिया निवासी दिनकेश आलम और मो.कादिर को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार चारो लोगो को जेल भेज दिया गया।

सबसे ज्यादा पड़ गई