किशनगंज /सागर चन्द्रा
उत्पाद विभाग की टीम ने ड्रोन की मदद से शराब के अवैध ठिकानों पर छापेमारी की। टाउन थाना क्षेत्र के फुटानी बस्ती और लंबा बस्ती में की गई कार्रवाई के दौरान टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी। एएसआई नीरज कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने 38 लीटर चुलाई शराब के साथ साथ शराब निर्माण में प्रयुक्त 3500 लीटर जावा गुड़ को मौके पर ही नष्ट कर दिया।
हालांकि छापेमारी की भनक मिलते ही धंधेबाज फरार हो जाने में सफल रहा। जिसकी तलाश की जा रही है। विभाग के द्वारा ड्रोन की मदद से लगातार कार्रवाई किये जाने से इलाके में सक्रिय शराब के धंधेबाजों के बीच हड़कंप मच गया है।
Post Views: 153