किशनगंज :शराब के साथ कार सवार तीन लोगो को किया गिरफ्तार,भेजा गया जेल

SHARE:

किशनगंज /सागर चन्द्रा


उत्पाद विभाग की टीम ने एक बोतल शराब के साथ कार सवार तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। शहर के टेउसा के निकट बंगाल की दिशा से आ रही जेएच 04 आर 2651 नंबर की टाटा टियागो कार की तलाशी लेने से 750 एम एल का एक बोतल विदेशी शराब बरामद कर कार सवार आमबाड़ी बहादुरगंज निवासी अंसार आलम, चुड़ीपट्टी निवासी वसीम अख्तर और पटना निवासी मो.शाहिद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

सबसे ज्यादा पड़ गई