किशनगंज /सागर चन्द्रा
गलगलिया निवासी युवती की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो जाने का मामला सामने आया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया। वहीं परिजनों ने बताया कि सोमी कुमारी महतो पिता संतोष महतो की तबीयत विगत कुछ दिनों से खराब चल रही थी। शुक्रवार सुबह वह अचानक बेहोश होकर गिर गई। परिजन जबतक कुछ समझ पाते तबतक उसकी मौत हो गई थी।
































