किशनगंज /प्रतिनिधि
शुक्रवार से स्थानीय इंडोर एवं आउटडोर स्टेडियम में दक्ष वार्षिक खेल कार्यक्रम 2022 -23 के अंतर्गत विभिन्न खेल विधाओं की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसका समापन रविवार को किया जाएगा।

शतरंज खेल का उद्घाटन वरीय उप समाहर्ता सह उपाधीक्षक, शारीरिक शिक्षा श्री रंजीत कुमार ने किया। उन्होंने जानकारी दी कि प्रथम दिन शतरंज, बैडमिंटन, वॉलीबॉल एवं कुश्ती की प्रतियोगिताएं संपन्न की गईं। शतरंज खेल के अंडर-14 विभाग के बालक वर्ग में क्रमशः आयुष कुमार, मोहम्मद साहा आलम, लक्ष्यराज साह एवं मिथुन कुमार को राज्य -स्तरीय प्रतिस्पर्धा में भाग लेने हेतु चयनित किया गया। वहीं बालिका विभाग में रानी कुमारी, नर्गिस खातून, अफरोजी परवीन, तनु सिन्हा का चयन किया गया। अंडर -17 के बालक विभाग में मोहम्मद अमानुल्लाह एवं शौर्य आनंद का चयन किया गया। जबकि बालिका विभाग में संपूर्णा दास, अर्पिता आचार्य, तराशा कुमारी एवं सुनिधि कुमारी ने बाजी मारी।वहीं अंडर-19 में प्रशांत भारद्वाज एवं रवि कुमार साहा का चयन हुआ। बालिकाओं में ज्योति कुमारी ने अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की।
प्रतियोगिता स्थानीय जिला शतरंज संघ के सहयोग से संपन्न किया गया। मौके पर संघ के वरीय संयुक्त सचिव कमल कर्मकार, संयुक्त सचिव निरोज खान, सुधांशु सरकार, सहायक सचिव रोहन कुमार व अन्य उपस्थित थे।

